दिसम्बर 2019 में, चीन से फैलने वाले कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी का अभी तक कोई इलाज सम्भव नही हुआ है WHO के अनुसार इस वायरस से बचाने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते है ..... उपाय- 1- बार-बार अपने हाथो को धोए | 2- अपने हाथो को साबुन और पानी से बार-बार धोए यदि आपके हाथ स्पस्ट रूप से गन्दे नही हो तो एल्कोहल उक्त हाथ रगड़ का उपयोग करे | Coronavirus(2019-nCoV) 3- श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करें 4- खांसने और छींकने पर मुंह और नाक को फ्लेक्सिबल एल्बो या टिश्यू से ढक दें,टिशू को तुरंत बंद डिब्बे में छोड़ दें और अपने हाथों को अल्कोहल बेस्ड हैंड रब या साबुन और पानी से साफ करें। 5- सामाजिक दूरी बनाये रखे(लोगो से ज्यादा सम्पर्क न बनाये) 6- अपने और अन्य लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर ( 3 फीट) की दूरी बनाए रखें , विशेषरूप से जो लोग खांस रहे हैं , छींक रहे हैं और बुखार है। 7- आंखों , नाक और मुंह को छूने से बचें | ऐसा क्योकि हमारे हाथ कई सतहों को छूते है जो वायरस से दूषित हो सकते है और यदि हम अपने दूषित हाथो से अ
Mazzaplus is an entertainment,news,fun,awareness channel.We want to spread education,awareness,entertainment to the Indian people through the Mazzaplus.
Wish you all, a happy new year 2020.......
ReplyDelete