Skip to main content

Our Great Forefathers Shri Lal Bahadur Shastri !!!

  Today is remembering another of our great forefathers Shri Lal Bahadur Shastri on 2 October for his birth anniversary!!!


" JAI JAWAN JAI KISAN"


He was born on October 2, 1904, in Mughalsarai, Uttar Pradesh. Shastriji was a man of great integrity and simplicity who dedicated his life to the service of the nation. He played a significant role in India’s freedom struggle and was a close associate of Mahatma Gandhi.

Shastriji’s leadership during the Indo-Pakistan War of 1965 is still remembered for his famous slogan “Jai Jawan Jai Kisan,” which means “Hail the Soldier, Hail the Farmer.” This slogan became a symbol of India’s self-reliance and resilience during the war.

On this occasion, we remember Shastriji’s ideals, influences, and impact on India’s history and his lasting legacy. His unwavering commitment to India’s progress and his leadership during challenging times remain exemplary.

Comments

Popular posts from this blog

Today is the birthday of a great social reformer in India.

                                   Kandukuri Veeresalingam Veeresalingam was born in 16 april 1848 an orthodox Brahmin family in Rajahmundry, Andhra Pradesh to Subbarayudu, and Poornamma. When he was six months old, he suffered from smallpox, a dangerous disease during that time. But somehow he survived. He lost his father when he was four years old. He was adopted by his paternal uncle Venkataratnam. After studying in an Indian street school, he was later sent to English medium school where his talents were recognized. His good nature and studiousness earned him the best student award in his school. He completed his matriculation in 1869 and got his first job as a teacher in Korangi village. Veeresalingam was married to Bapamma Rajyalakshmi in 1861. At the time of marriage, he was 13 years old, and his wife was 8. ...

कोरोना वायरस से बचने के दस आसन(Simple) तरीका(Tips) हिंदी में....by mazzaplus

  दिसम्बर 2019 में, चीन से फैलने वाले कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी का अभी तक कोई इलाज सम्भव नही हुआ है WHO के अनुसार इस वायरस से बचाने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते है ..... उपाय-     1- बार-बार अपने हाथो को धोए |   2- अपने हाथो को साबुन और पानी से बार-बार धोए यदि आपके हाथ स्पस्ट रूप से गन्दे नही हो तो एल्कोहल उक्त हाथ रगड़ का उपयोग करे | Coronavirus(2019-nCoV)   3- श्वसन  स्वच्छता का अभ्यास करें    4-   खांसने और छींकने पर मुंह और नाक को फ्लेक्सिबल एल्बो या टिश्यू से ढक दें,टिशू को तुरंत बंद डिब्बे में छोड़ दें और अपने हाथों को अल्कोहल बेस्ड हैंड रब या साबुन और पानी से साफ करें।   5- सामाजिक दूरी बनाये रखे(लोगो से ज्यादा सम्पर्क न बनाये)   6-   अपने और अन्य लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर ( 3 फीट) की दूरी बनाए रखें , विशेषरूप से जो लोग खांस रहे हैं , छींक रहे हैं और बुखार है।   7-   आंखों , नाक और मुंह को छूने से बचें | ऐसा क्योकि हमारे हाथ कई सतहों क...

PARALLEL LIFE (समांतर जीवन)- एक "आश्चर्यजनक संयोग"......

PARALLEL LIFE (समांतर जीवन)- "एक आश्चर्यजनक संयोग"........   पुनर्जन्म की मान्यता तो हमारे हिन्दू धर्म में सदियों से चली आ रही है जिसमे यह माना जाता है की मनुष्य की मृत्यु होने पर केवल शरीर नष्ट होता है न की आत्मा| हिन्दू धर्म के प्राचीन वेद,पुराणों में भी पुनर्जन्म के साक्ष्य मिलते है | कहा जाता है की “आत्मा अजर और अमर है”, जिसका कभी भी विनाश नही हो सकता | 84 लाख योनियों में जन्म लेने के बाद ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है | ऐसा हमारे वेद, पुराणों में कहा गया है | जब व्यक्ति साधना के बल पर सांसारिक दुविधाओं से मुक्त होकर स्वयं को जान लेता है तब जन्म की प्रक्रिया से भी मुक्ति पा लेता है। फिर भी अपनी स्वेच्छा से जन्म धारण कर सकता है। मूल रूप से सभी को अपने पूर्व जन्मों की यादो को भूलना पड़ता है | मृत्यु हो जाने पर आत्मा पुनः जीवन को धारण करता है | प्राचीन वेदों में तो यहाँ तक कहा गया है कि मनुष्य के पिछले जन्म में कर्म के अनुसार ही उसके जन्म का निर्धारण होता है |   हिन्दू धर्म के कुछ लोगो का यह भी मानना है कि एक मनुष्य के जैसे 7 मनुष्य इस संसार में होते है | पुनर्जन्म की ...